Hello दोस्तों, हम आज RAJASTHAN Police Constable Recruitment 2022 Re-Exam PDF का पोस्ट लेकर आये है ! यह पोस्ट हिन्दी मे लिखा गया है ! इसके सभी जानकारी हिन्दी मे पढने को मिलेगी ! यह लेख प्रतियोगी परीक्षाओ को ध्यान मे रखते हुए बनाया गया है ! PDF download करने के लिए निचे दिए गए link पर आप click कर सकते है ! अपनी तैयारी कौशल के साथ कर सकते है !
दोस्तों, RAJASTHAN Police Constable Recruitment 2022 Re-Exam PDF आप लोगो के लिए बहुत महत्वपूर्ण है ! पेपर लीक के बाद रद्द हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीख की घोषणा कर दी गई है ! 14 मई को दूसरी पारी में आयोजित लिखित परीक्षा निरस्त होने के बाद नई डेट सामने आ चुकी है ! इस PDF मे आपको सारी जानकारी उपलब्ध करायेंगे ! आपको हम कुछ पिछले साल मे पूछे गए प्रश्नों को भी बतायेंगे ! जिससे आपको एक idea मिल जायेगा ! ताकि आप लोग भी अपनी तैयारी कर सके !
RAJASTHAN Police Constable Recruitment 2022 Re-Exam
दोस्तों, RAJASTHAN Police Constable की भर्ती प्रक्रिया के बीच 14 मई को दिवाकर पब्लिक स्कूल से कॉन्स्टेबल भर्ती का पेपर लीक हो गया था ! जिसके बाद पुलिस प्रशासन की ओर से 14 मई को आयोजित परीक्षा निरस्त कर दी गई थी और 22 जून को इसे दोबारा आयोजित किया जाएगा ! पुलिस मुख्यालय, जयपुर की ओर से परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया गया है ! इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए पुलिस मुख्यालय की Website देख सकते हैं !
- IDBI Bank Limited Recruitment 2022 for Graduate details
- Indian Coast Guard Recruitment 2022 भारतीय तटरक्षक भर्ती जल्द पढ़े
दोस्तों, RAJASTHAN Police Constable भर्ती, 2021 की दिनांक14.05.2022 को द्वितीय पारी मे आयोजित लिखित परीक्षा अपरिहार्य कारण से आदेश क्रमांक 1070 दिनांक 17.05.2022 के द्वारा निरस्त की गई ! उक्त पारी मे उपस्थित अभ्यर्थियों की पुनः लिखित परीक्षा दिनांक 22.06.2022 को आयोजित किया जाना प्रस्तावित किया गया था, जो अब दिनांक 02.07.2022 को आयोजित की जाएगी ! अभ्यिर्थियो के परीक्षा केंद्र की जानकारी शिघ्र website http://recruitmnet2.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगी !
RAJASTHAN Police Constable Recruitment
दोस्तों, RAJASTHAN Police Constable भर्ती लिखित परीक्षा 13 से 16 मई तक आयोजित की गई थी ! इसमें 11.53 लाख उम्मीदवार बैठे थे ! 4388 कुल पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी ! परीक्षा मे उपस्थिति 61.25 दर्ज की गई थी ! परीक्षा का pattern कैसा होगा ! निचे दिया गया है !
- लिखित परीक्षा मे 150 अंकों का पेपर होगा जिसमें 150 प्रश्न होंगे !
- 2 घंटे का समय दिया जाएगा !
- प्रत्येक प्रश्न 1 अंका का होगा ! हरेक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा !
- विवेचना, रीजनिंग, कंप्यूटर से 60 अंक के 60 प्रश्न होंगे ! सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान,सामाजिक विज्ञान व करंट अफेयर पर 35 नंबर के 35 प्रश्न होंगे !
- महिलाओं व बच्चों के प्रति अपराध व उससे संबंधित कानूनी प्रावधानों पर 10 नंबर के 10 प्रश्न होंगे !
- Rajasthan के इतिहास, संस्कृति, भूगोल, कला व आर्थिक स्थिति पर 45 नंबर के 45 मार्क्स होंगे !
दिशानिर्देश :
- अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर आधा घंटा पहले पहुंचें !
- एडमिट कार्ड के साथ-साथ अपने साथ ऑरिजनल फोटोयुक्त पहचान पत्र भी लाएं !
- लिखित परीक्षा के लिए पारदर्शी बॉलप्वॉइंट पेन लेकर जाएं !
- परीक्षा केंद्र में मोबाइल, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ जैसा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं है !
पिछले साल मे पूछे गए कुछ प्रश्न :
Q.1} एक डाटाबेस का कार्य ……………है :
(a) सभी इनपुट डाटा की जाच करना
(b) सभी वर्तनी (spelling) की जांच करना
(c) इनपुट डाटा को इकट्ठा करना ओर व्यवस्थित करना
(d) उपरोक्त सभी
Q.2} शब्द “यूजर इंटरफ़ेस” (user interface ) को संदर्भित करता है:
(a) मॉनिटर जो की कम्प्युटर के लिए उपलब्ध है
(b) ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोगकर्ता आदेशो का जवाब केसे देता है
(c) इसका अर्थ है जिसके द्वारा उपयोगकर्ता कम्प्युटर पर परिधीय उपकरणो के साथ सूचना का आदान प्रदान करता है
(d) उपयोगकर्ता स्क्रीन पर क्या देखता है ओर वे इसके साथ संपर्क कैसे कर सकते है !
Q.3} निम्न मे से कौनसा प्रिंटर (printer) ग्राफिक्स (graphics) को प्रिंट नही कर सकता है?
(a) इंक – जेट (ink – jet) प्रिंटर
(b) डेजीव्हील (daisywheel) प्रिंटर
(c) लेसर (laser ) प्रिंटर
(d) डॉट – मट्रिक्स (dot – matrix) प्रिंटर
Q.4} एम एस वर्ड (MS Word) में , गटर स्थिति (gutter position ) को निम्न पदों में सेट किया जा सकता है ?
(a) बाया एवं दाया (left & Right )
(b) बाया ओर शीर्ष (left & Top )
(c) बाया ओर नीचे (Left & Bottom)
(d) केवल बाया (Left Only)
Q.5} निम्न मे से कोनसा कम्प्युटर सबसे शक्तिशाली है ?
(a) माइक्रो (Micro ) कम्प्युटर
(b) मेनफ्रेम (Mainframe) कम्प्युटर
(c) मिनी (Mini ) कम्प्युटर
(d) सुपर (Super) कम्प्युटर
Q.6} एसी कम्प्युटर डिवाइस जो की मुख्य रूप से हार्ड कॉपी प्रदान करने के लिए इस्तेमाल कि जाती है ?
(a) सी.आर.टी (CRT)
(b) प्रिंटर (Printer)
(c) कम्प्युटर कंसोल ( Computer console)
(d) कार्ड रीडर (Card reader)
Q.7} मॉनिटर मे रिफ्रेश दर (Refresh Rate) किसमें मापा जा सकता है ?
(a) डोट्स पर इंच (Dots per inch)
(b) हर्ट्ज(Hertz)
(c) मिलीमीटर(Millimeters)
(d) पिक्सल (pixel)
Q.8} जी.यू.आई (GUI) किसके बीच एक अंतरफलक (interface) के रूप मे प्रयोग किया जाता है ?
(a) हार्डवेर ओर सोफ़्ट्वेयर ( Hardware and Software)
(b) आदमी ओर मशीन ( Man and Machine)
(c) सोफ़्ट्वेयर एंड उपयोगकर्ता ( Software and User)
(d) उपरोक्त मे से कोई नही
Q.9} एसी कुंजी (key) जिसको अन्य कुंजियो (keys) के साथ दबाये जाने की आवश्यकता होती है ?
(a) Ctrl
(b) Shift
(c) Alt
(d) ऊपर के सभी
Q.10} आप ऑनलाइन फार्म भर रहे है और डाटा सर्वर में स्थानांतरित कर रहे है , तो यह कहा जाता है:
(a) अपलोडिंग (Uploading)
(b) डाउनलोडिंग (Downloading)
(c) नेविगेशन (Navigation)
(d) सर्फिंग (Surfing)
Q.11} डाटा उपयोगी नही है जब तक की :
(a) यह बड़े पैमाने पर है
(b) यह जानकारी प्राप्त करने हेतु संसाधित (processed)है
(c) यह विविध स्त्रोतों से एकत्र किया जाता है
(d) यह ठीक से कहा गया है
Q.12} ————–ई- मेल सन्देश के साथ अलग बाहरी फाइल होते है :
(a) अटेचमेंट (Attachment)
(b) आप्शन (Option)
(c) ई- मेल (E-Mail)
(d) पार्सल (Parcel)
Q.13} निम्न में से नॉन- इम्पेक्ट (non- impact) प्रिंटर कोन सा है ?
(a) डेजी व्हील (Daisy wheel)
(b) डॉट मेट्रिक्स (Dot Matrix)
(c) लेज़र (Laser)
(d) ड्रम (Drum)
Q.14} निम्न में से कोन सा डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम है :
(a) ओरेकल (ORACLE)
(b) एम् एस पॉवरपॉइंट (MS-Power Point)
(c) एम् एस एक्सेल (MS-Excel)
(d) एम् एस वर्ड (MS-Word)
Q.15} निम्न में से कौन सी अस्थाई मेमोरी है ?
(a) RAM
(b) ROM
(c) Pen drive
(d) Compact disc
Q.16} निम्नलिखित में से कौन-सा आपरेटिंग सिस्टम GUI, OS है ?
(a) Windows 10
(b) Linux
(c) Macos
(d) Unix
Q.17} आउटपुट के अनुसार इनपुट में परिवर्तन के लिए MS excel में किस कमाण्ड का प्रयोग किया जाता है ?
(a) Translate
(b) Goal seek
(c) Change
(d) Alignment
Q.18} Ms Excel में कॉलम की बाय डिफाल्ट चौड़ाई होती है ?
(a) 8.43 Character
(b) 12.43 Character
(c) 8 point
(d) 15 Character
Q.19} Ms Excel के कॉलम चार्ट में शामिल नहीं है ?
(a) Column
(b) Bar
(c) Cone
(d) Pyramid
Q.20} TIF इनमें से किसका फाइल एक्सटेंशन है ?
(a) Audio
(b) Video
(c) Image
(d) Document
RAJASTHAN Police Constable
Rajasthan Police constable Solved Paper PDF
Rajasthan Police Constable Solved Paper PDF
Rajasthan Police Constable Solved Paper PDF
दोस्तों, कैसा लगा आज का हमारा यह पोस्ट RAJASTHAN Police Constable Recruitment 2022 Re-Exam PDF हमे comment कर के जरूर बताये ! साथ ही साथ हमारा यह पोस्ट अपने मित्रो, छात्रों, और प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करने वालो को जरूर share करे ! ताकि वो लोग भी अपनी तैयारी अच्छे से कर सके और सफल हो सके !